7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटी गयी बाइक के साथ एक गिरफ्तार

घोड़ासहन. थाना क्षेत्र के राजवाड़ा से आठ मार्च को लूटी गई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है़ पिछले दिनों बकुलिया व बनकटवा के बीच पकड़े गये नेपाल के मुकेश यादव उर्फ बच्चेलाल के स्वीकारोक्ति बयान में राजू सिंह का नाम का खुलासा हुआ था़ गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में […]

घोड़ासहन. थाना क्षेत्र के राजवाड़ा से आठ मार्च को लूटी गई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है़ पिछले दिनों बकुलिया व बनकटवा के बीच पकड़े गये नेपाल के मुकेश यादव उर्फ बच्चेलाल के स्वीकारोक्ति बयान में राजू सिंह का नाम का खुलासा हुआ था़ गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में गुरमिया नहर के पास सूबा चौक से छापेमारी कर राजू सिंह की गिरफ्तारी की गई़ वहीं उसके पास से बरामद बिना नंबर के बाइक के इंजन नंबर का मिलान मोतिहारी डीटीओ से कराने पर वह गाड़ी लालबाबू राय की निकल, जो राजवाड़ा चौक से अपराधियों द्वारा छिन ली गयी थी़ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पुष्टि करते बताया कि पूछताछ के क्रम में अन्य अपराधियों के नामों का खुलासा हुआ है, जिसे गुप्त रखकर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़बाइक चोरीघोड़ासहन. थाना क्षेत्र में बाइकों की चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है़ दक्षिणी के कृषि सलाहकार रमेश कुमार ने थाना को दिये अपने आवेदन मे बताया है कि दो अपै्रल को स्टेट बैंक के गेट पर अपना बाइक पैशन प्रो नंबर बीआर06एडी/1269 लगा कर कार्य से बैंक में गये़ लगभग 10 मिनट के बाद वापस लौटने पर अपने बाइक को गायब पाया़ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने आवेदन प्राप्ति की पुष्टि की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें