मुजफ्फरपुर: अब सीबीएसइ स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी. बोर्ड ने इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बोर्ड ने स्कूलों में कोचिंग चलाने पर पाबंदी लगा दी है.
इस संबंध में बोर्ड की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि स्कूलों में कोचिंग की कक्षाएं न चलाई जाएं. यदि कोई स्कूल अपने परिसर में कोंचिंग संचालित करेगा तो उस पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी.
कैंटीन में नहीं बिकेंगे जंक फूड
कमरों व सुविधाओं के आधार पर ही सीबीएसई बोर्ड स्कूलों को मान्यता प्रदान करता है. अक्सर देखा जाता है कि मान्यता मिलने के स्कूल में कोचिंग शुरू कर दिया जाता है. इसी को लेकर बोर्ड ने सख्त रवैया अपनाते हुए यह निर्देश जारी किया है. बोर्ड ने कोचिंग के नाम पर छात्रों से पैसे नहीं लेने का भी निर्देश दिया है. इससे अभिभावकों पर बेवजह आर्थिक भार से मुक्ति मिलेगी. बोर्ड ने इन स्कूलों की कैंटीन में जंक फूड नहीं बेचने की भी हिदायत दी है. जंक फूड बेचते हुए पाए जाने पर कैंटीन संचालक पर तुरंत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिये गये हैं.