अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो कैदी अप्रैल से इसका उपयोग करने लगेंगे. कैदियों को जेल प्रशासन ने स्मार्ट कार्ड देने की योजना बनायी है. स्मार्ट कार्ड से कैदियों को कई अन्य सुविधाएं भी मिल सकेंगी.
Advertisement
सेंट्रल जेल में कैदियों को मिलेगा स्मार्ट कार्ड
मुजफ्फरपुर: शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के कैदियों को अब अपने मुकदमों की जानकारी लेने के लिये वरीय अधिकारियों व वकील को गुहार नहीं लगानी होगी. वह अपने स्मार्ट कार्ड से ही सभी जानकारी ले सकते हैं. इसके साथ ही वह जेल के अंदर पारिश्रमिक में वह कितने पैसे कमाये, इसकी भी जानकारी उन्हें चंद […]
मुजफ्फरपुर: शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के कैदियों को अब अपने मुकदमों की जानकारी लेने के लिये वरीय अधिकारियों व वकील को गुहार नहीं लगानी होगी. वह अपने स्मार्ट कार्ड से ही सभी जानकारी ले सकते हैं. इसके साथ ही वह जेल के अंदर पारिश्रमिक में वह कितने पैसे कमाये, इसकी भी जानकारी उन्हें चंद मिनट में मिल जायेगी. सेंट्रल जेल के कैदियों को अब स्मार्ट कार्ड मिलने जा रहा है. इसके लिये जेल में उपकरण लगाये जा रहे हैं.
स्मार्ट कार्ड से सभी जानकारी
स्मार्ट कार्ड में कैदियों की तमाम जानकारियों सहित उनके मुकदमों से संबंधित जानकारियां भी दर्ज होगी. कार्ड में कैदियों के नाम और पते के साथ उनके मुकदमों से संबंधित सारी जानकारी व उंगलियों के निशान और फोटो होगा. इस कार्ड में चिप्स के माध्यम से सब कुछ डाल दिया जायेगा. इस कार्ड को ई-प्रिजन और बेल्ट्रॉन के सहयोग से तैयार किया गया है. कैदी कार्ड के माध्यम से ही अपने मुकदमों और पेशी की तारीख के अतिरिक्त सजायाफ्ता कैदी अपनी मेहनताना राशि की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे.
हेल्थ कार्ड भी
कैदियों को जो स्मार्ट कार्ड दिया जा रहा है. वह इस कार्ड का उपयोग हेल्थ कार्ड की तरह भी कर सकते हैं. कार्ड में कैदी की बीमारियों और चिकित्सा से संबंधित जानकारियां भी उपलब्ध रहेंगी. केंद्रीय कारा के अधिकारियों के अनुसार सजा पा चुके कैदियों को अधिकतम दो हजार रु पये और विचाराधीन कैदियों को अधिकतम पचीस सौ रु पये तक रखने की पाबंदी होगी. पैसे कम होने पर वे अपने परिजनों की मदद से इस कार्ड को रिचार्ज करवा सकते हैं. इस कार्ड का लाभ पहले चरण में सेंट्रल जेल के कैदी ले सकेंगे. इसके बाद में धीरे धीरे सभी जेलों में कैदियों को कार्ड दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement