– सभी कार्यालय की तय होगी जिम्मेदारी – नियम की अवहेलना पर हटाये जायेंगे कार्यालय – परिसर से अवैध दुकान हटाने का निर्देश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरसंयुक्त भवन की सुरक्षा व साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गंभीरता से पहल शुरू हो गयी है. 50 से अधिक कार्यालय वाले संयुक्त भवन की सुरक्षा व साफ-सफाई भूतपूर्व सैनिक के हवाले होगा. यही नहीं, सभी कार्यालय की जिम्मेदारी तय होगी. संयुक्त भवन के रखरखाव के लिए हर कार्यालय को सहयोग करना होगा. इसमें कोताही होने पर उक्त कार्यालय को संयुक्त भवन से हटा दिया जायेगा. संयुक्त भवन की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए आयुक्त के निर्देश पर गुुरुवार को भूतपूर्व सैनिक संघ बैठक हुई. आयुक्त के सचिव मिनेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिहार सैनिक कार्यालय के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. भवन की सफाई व सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा के बाद निर्णय हुआ कि संयुक्त भवन स्थित भूतपूर्व सैनिक संघ कार्यालय के सैनिकों पर ही सुरक्षा व साफ-सफाई का जिम्मा होगा. इस कार्य के लिए राशि की व्यवस्था संयुक्त भवन के संसाधन से उपार्जित होगी. परिसर में कैंटिन, साइकिल स्टैंड व किताब व स्टेशनरी की दुकान खोली जायेगी. ये दुकानें भूतपूर्व सैनिक के ही होंगे. इस आय से संयुक्त भवन की साफ-सफाई व सुरक्षाकर्मी के मानदेय का भुगतान होगा. इधर भूतपूर्व सैनिकों ने इस मामले पर रविवार को संघ के सदस्यों की बैठक बुलाकर अंतिम तौर पर निर्णय लेने की बात आयुक्त के सचिव से कही. आयुक्त के सचिव ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों से सभी मामले पर विस्तार से चर्चा हुई है. उनसे एक प्रस्ताव मांगा गया है. प्रस्ताव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
र्भूतपूर्व सैनिक के हवाले होगी संयुक्त भवन की सुरक्षा
– सभी कार्यालय की तय होगी जिम्मेदारी – नियम की अवहेलना पर हटाये जायेंगे कार्यालय – परिसर से अवैध दुकान हटाने का निर्देश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरसंयुक्त भवन की सुरक्षा व साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गंभीरता से पहल शुरू हो गयी है. 50 से अधिक कार्यालय वाले संयुक्त भवन की सुरक्षा व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement