मुजफ्फरपुर: विवि केंद्रीय पुस्तकालय में चल रहे बीलिस कोर्स की परीक्षा में प्रोजेक्ट रिपोर्ट के बदले छात्र-छात्राओं से पैसे लेने के मामले की जांच की जिम्मेदारी सीसीडीसी डॉ तारण राय को सौंपी गयी है. सोमवार को इस सिलसिले में वह केंद्रीय पुस्तकालय पहुंचीं व प्रोफेसर इंचार्ज डॉ प्रसून कुमार राय से जानकारी प्राप्त की.
उन्होंने कई प्रोजेक्ट रिपोर्ट निकलवा कर देखा. अब इस मामले में वह छह अप्रैल को कोर्स के सभी छात्र-छात्राओं से पूछताछ करेंगी. इसके लिए प्रोफेसर इंचार्ज को छात्र-छात्रओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.