7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना में पत्नी को जलाने का प्रयास

अहियापुर थाना की घटना- घरेलू विवाद में पति-पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया था- घर में भी सूरज ने किया था केरोसिन डाल पत्नी को जलाने का प्रयास- शोर-शराबा सुन गांव वालों ने दबोच किया पुलिस के हवालेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी सूरज कुमार ने अहियापुर थाना परिसर में मंगलवार को पत्नी […]

अहियापुर थाना की घटना- घरेलू विवाद में पति-पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया था- घर में भी सूरज ने किया था केरोसिन डाल पत्नी को जलाने का प्रयास- शोर-शराबा सुन गांव वालों ने दबोच किया पुलिस के हवालेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी सूरज कुमार ने अहियापुर थाना परिसर में मंगलवार को पत्नी रूबी देवी को जलाने का प्रयास किया. उन दोनों से एक विवाद में पुलिस थाना में पूछताछ कर रही थी. हालांकि, वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने सूरज के हाथ से केरोसिन का गैलन छीन कर अनहोनी को टाल दिया. फिलहाल सूरज थाना के हाजत में बंद है. पुलिस उसकी पत्नी के बयान पर मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी सूरज घरेलू विवाद में अपनी पत्नी रूबी देवी से लड़ रहे थे. दोनों में विवाद काफी बढ़ गया. इसी बीच सूरज घर में रखा गया केरोसिन का गैलन निकाल लाया व अपनी पत्नी के शरीर पर डालने लगा. इस हरकत से रूबी घर से बाहर भागने लगी. उसे भागते देख गांव वाले वहां जमा हो गये. सूरज को दबोच लिया. इस मामले की जानकारी अहियापुर थाना को दी गयी. सूचना के बाद जमादार आरके सिंह ने मौके पर पहुंचकर सूरज व उसकी पत्नी को हिरासत में लिया. साथ ही केरोसिन के गैलन को भी मौके से जब्त कर लिया. इधर, थाने पर पुलिस पति-पत्नी से पूछताछ कर रही थी. इसी बीच एक बार फिर सूरज थाना परिसर में ही पत्नी पर केरोसिन डालने लगा. आनन-फानन में पुलिस पदाधिकारी ने सूरज के हाथ से गैलन छीन लिया. रूबी ने मामले की शिकायत थाना में की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें