संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के अधिकांश केंद्रों पर सोमवार को प्रथम पाली के दौरान पूर्व के तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंच गये. कुछ केंद्रों पर अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा स्थगित थी. इसकी सूचना लगायी गयी थी. केंद्रों पर सूचना पढ़ने के बाद कई छात्रों की उलझन समाप्त हुई. लेकिन कई केंद्रों पर केंद्राधीक्षक से लेकर मजिस्ट्रेट तक को काफी माथापच्ची करनी पड़ी. इसको लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की फोन की घंटी सुबह से बज रही थी. ब्लैक बोर्ड पर लिखी गयी चेतावनी नकल करते पकड़े जाने पर आर्थिक दंड के साथ हिरासत में लिया जायेगा. इस तरह की सूचना विद्या बिहार केंद्र पर प्रत्येक कमरे के ब्लैक बोर्ड पर लिखा गया था. एसडीओ पूर्वी ने विद्या बिहार केंद्र पर सघन जांच की. इस दौरान छात्रों ने अपनी-अपनी उत्तर पुस्तिका हवा में लहरा कर दिखाया कि उनके पास कोई चिट-पुरजा नहीं है. दूसरी ओर सभी केंद्रों पर पुलिस बल मुस्तैद रहे. डीइओ गणेश दत्त झा व डीपीओ माध्यमिक शिक्षा मोहम्मद हुसैन अंसारी ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया. डीइओ ने बताया कि परीक्षा स्थगित होने की स्थिति में कुछ देर के लिए केंद्रों पर थोड़ी मुश्किलें आयीं. लेकिन शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हो गयी. मंगलवार को ऐच्छिक विषय की आखिरी परीक्षा होगी.
Advertisement
परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर समाप्त हुई उलझन
संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के अधिकांश केंद्रों पर सोमवार को प्रथम पाली के दौरान पूर्व के तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंच गये. कुछ केंद्रों पर अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा स्थगित थी. इसकी सूचना लगायी गयी थी. केंद्रों पर सूचना पढ़ने के बाद कई छात्रों की उलझन समाप्त हुई. लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement