रविवार सुबह सात बजे प्रभात फेरी के साथ बिहार दिवस का आगाज होगा. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि सुबह सात बजे बीबी कॉलेजिएट से कल्याणी सरैयागंज होते भारत माता पार्क तक प्रभातफेरी निकाली जायेगी. इसमें विद्यालयों के छात्र व छात्रएं शामिल होंगे.
इसके बाद समाहरणालय परिसर में सुबह 8:30 बजे साइकिल रैली निकाली जायेगी जो सरैयागंज टावर, राणी सती मंदिर से होते हुए नेहरू स्टेडियम तक जायेगी. 11 बजे पूर्वाह्न् से जिला परिषद सभागार में पेटिंग प्रतियोगिता व स्वच्छता पर अंतर विद्यालय सेमिनार का आयोजित किया गया है. खुदीराम बोस स्टेडियम में पूर्वाह्न् 9 बजे से प्रशासन इलेवन व आइओसी के बीच 20-20 क्रिकेट का आयोजन किया है. इसके अलावा इंडोर स्टेडियम में शतरंज, बैडमिंटन व टेबुल टेनिस खेल का आयोजन होगा. शाम में आतिशबाजी व दीपोत्सव का कार्यक्रम होंगे.