Advertisement
विवि में नहीं शुरू हुआ ओरियेंटेशन कोर्स!
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि परिसर स्थित यूजीसी एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में शुक्रवार से होने वाला 28 दिनी पूर्णतया आवासीय ओरियेंटेशन कोर्स शुरू नहीं हो सका. इसमें विवि प्रशासन की उदासीनता सामने आयी है. साथ ही पांच विभिन्न रिफ्रेशर कोर्सो के शुरू होने पर भी सवाल खड़ा हो गया है. विवि शिक्षकों के लिए यूजीसी […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि परिसर स्थित यूजीसी एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में शुक्रवार से होने वाला 28 दिनी पूर्णतया आवासीय ओरियेंटेशन कोर्स शुरू नहीं हो सका. इसमें विवि प्रशासन की उदासीनता सामने आयी है. साथ ही पांच विभिन्न रिफ्रेशर कोर्सो के शुरू होने पर भी सवाल खड़ा हो गया है.
विवि शिक्षकों के लिए यूजीसी संपोषित ये छहो महत्वपूर्ण कोर्स यदि मार्च महीने में शुरू नहीं होते हैं तो उसके लैप्स कर जाने की संभावना तो रहेगी ही, करीब 18 लाख रुपये विवि को सरेंडर भी करना पड़ सकता है. बताया जाता है कि विवि शिक्षकों के समय-समय पर कौशल विकास के लिए यूजीसी ऐसे कोर्स संचालित करता है. इन कोर्सो में शामिल होने के लिए शिक्षकों में भी होड़-सी रहती है. उनकी पदोन्नति में ये कोर्स काफी सहायक सिद्ध होते हैं.
सूबे में यूजीसी के एकेडमिक स्टाफ कॉलेज सिर्फ दो हैं जिसमें एक इस विवि में है. ओरियेंटेशन कोर्स के लिए महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विवि, वर्धा के प्रतिभागी शिक्षक यहां आये और निराश होकर लौट गये. वहीं जेपी विवि छपरा, टीएम विवि भागलपुर, लनामिविवि दरभंगा, बीएन मंडल विवि मधेपुरा व बिहार विवि के प्रतिभागी शिक्षकों को दूरभाष से कोर्स स्थगन की सूचना दी गयी. इसमें कुल 47 शिक्षक प्रतिभागियों को भाग लेना था.
इसी तरह छह पीजी विभागों में अलग-अलग 21 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स भी होना होना है जिसके संचालन की कम संभावना है. कारण कि विवि प्रशासन को वित्त विमुक्त करना है. कुलपति के लगातार बीमार रहने के कारण इसमें बाधा उत्पन्न हो रही है. एक कोर्स के संचालन पर करीब तीन लाख रुपये खर्च होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement