Advertisement
नाले में गले तक डूबे गरीबनाथ के पुजारी
मुजफ्फरपुर : शहर के व्यस्त स्थानों पर खुले नाले अब जानलेवा बनने लगे हैं. गरीबनाथ मंदिर के पास खुले नाले में मंदिर के ही एक पुजारी गिर गये और वो गर्दन तक नाले के अंदर चले गये. आसपास के लोगों ने उन्हें निकाला, तब उनकी जान बची. लोगों का कहना था कि पिछले दिनों नाले […]
मुजफ्फरपुर : शहर के व्यस्त स्थानों पर खुले नाले अब जानलेवा बनने लगे हैं. गरीबनाथ मंदिर के पास खुले नाले में मंदिर के ही एक पुजारी गिर गये और वो गर्दन तक नाले के अंदर चले गये. आसपास के लोगों ने उन्हें निकाला, तब उनकी जान बची. लोगों का कहना था कि पिछले दिनों नाले का निर्माण हो रहा था, लेकिन स्थानीय दुकानदार के अतिक्रमण की वजह से यहां नाले पर स्लैब नहीं लग पाया, जिससे ये नाला खतरनाक बन गया है.
जो पुजारी नाले में गिरा, उसके हाथ-पैर में चोट आयी है. इस घटना के बाद से मंदिर में काम करनेवाले लोगों में आक्रोश है. डूडा की ओर से गरीबनाथ मंदिर के सामने छाता बाजार होते हुए नाला निर्माण का टेंडर निकाला गया था. टेंडर के बाद संवेदक ने निर्माण कार्य शुरू किया, लेकिन नाला पर अतिक्रमण रहने के कारण निर्माण को अब तक अधूरा छोड़ा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement