10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना

व्यवहार न्यायालय के बार लाइब्रेरी भवन में अधिवक्ताओं ने की शोक सभामुजफ्फरपुर : इलाहाबाद में मारे गये अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय स्थित बार लाइब्रेरी हॉल में अधिवक्ताओं ने सभा की. जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवमोहन ने की. इस मौके पर अधिवक्ताओं ने तीन मिनट का मौन […]

व्यवहार न्यायालय के बार लाइब्रेरी भवन में अधिवक्ताओं ने की शोक सभामुजफ्फरपुर : इलाहाबाद में मारे गये अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय स्थित बार लाइब्रेरी हॉल में अधिवक्ताओं ने सभा की. जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवमोहन ने की. इस मौके पर अधिवक्ताओं ने तीन मिनट का मौन रख कर मृत अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. अध्यक्ष शिवमोहन ने कहा कि स्टेट बार कौंसिल के आ ान पर 16 को यहां के अधिवक्ता भी खुद को न्यायालय कार्यों से मुक्त रखेंगे. इस मौके पर उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सिंह, त्रेता दूबे, महासचिव सच्चिदानंद सिंह, संयुक्त सचिव कमलेश कुमार, सुधीर कुमार ओझा सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे.अधिवक्ता रामबाबू बने महासचिव का उम्मीदवारमुजफ्फरपुर : जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव कैलाश प्रसाद सिन्हा के जूरन छपरा स्थित आवास पर अधिवक्ता ने बैठक कर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में रामबाबू को महासचिव पद पर खड़ा करने का फैसला लिया. बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता एमए एजाजी ने की. इस मौके पर सच्चिदानंद सिंह, राजकुमार सिंह, विकास नारायण सिन्हा, परिमलेश कुमार सदन, रमेश पाठक, धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, खुरशीद आरिफ, सिद्धिनाथ मिश्र, रवि शंकर प्रसाद वर्मा, पंकज कुमार सिंह, राजेश कुमार, मदन मोहन चौधरी, राधेश्याम चौधरी, विनय कुमार सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, जगतानंद पांडेय, सुमित कुमार सुमन, कवींद्र कुमार सिंह सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें