मुजफ्फरपुर: गंदगी और जलजमाव को लेकर एक बार फिर इस्लामपुर रोड के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. शुक्रवार की सुबह लोगों ने नगर आयुक्त सीता चौधरी को करीब डेढ़ घंटे तक घेराव किया. पिछले कई महीनों से नारकीय स्थिति को ङोल रहे लोगों ने नगर आयुक्त के सामने जम कर हंगामा किया. हुआ यह की सुबह के समय वार्ड-23 के पार्षद पति राकेश कुमार पप्पू सफाई करवा रहे थे.
इसी बीच नगर आयुक्त इस्लामपुर रोड से हो कर गुजर रहे थे. पार्षद पति ने नगर आयुक्त को सड़क की स्थिति को देखने की बात कही. लेकिन नगर आयुक्त गाड़ी से नहीं उतरे, इसी बात को लेकर राकेश कुमार पप्पू व नगर आयुक्त के बीच जम कर बहस शुरू हो गयी. इतने में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. नगर आयुक्त की गाड़ी आगे बढ़ने लगी तो पार्षद पति नगर आयुक्त के गाड़ी के आगे जलजमाव वाली सड़क पर लेट गये. इसके बाद मोहल्लेवासी व इस्लामपुर रोड के व्यवसायियों ने नगर आयुक्त की गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया. हालांकि इसी बीच पार्षद पति बेहोश भी हो गये.
हंगामे के बाद गाड़ी से उतरे आयुक्त
गंदगी से तंग आ चुके स्थानीय लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा था. राकेश कुमार पप्पू के नेतृत्व में गाड़ी को घेर कर रखे लोगों ने जबरदस्ती नगर आयुक्त को गाड़ी से उतरने पर मजबूर कर दिया. तब जा कर नगर आयुक्त गाड़ी से उतरे. लोग नगर आयुक्त से ठोस समाधान की मांग करवाने की मांग पर अड़े थे. जानकारी होने पर मेयर प्रतिनिधि संजीव चौहान इस्लामपुर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाया. इधर, नगर आयुक्त ने भी शनिवार से इस्लामपुर इलाके के नाला की उड़ाही शुरू करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए और नगर आयुक्त को जाने दिया.
प्रदर्शन कर थक चुके हैं लोग
नारकीय स्थिति के कारण इस्लामपुर में आये दिन लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हैं. लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकाल पाया है. हाल ही में ईद पर्व से पूर्व लोगों ने जलजमाव के कारण घंटों सड़क जाम कर दिया था. पार्षद पति ने बताया वार्ड में 13 बड़ा नाला है, जिसकी उड़ाही आज तक नहीं हुई. उन्होंने वार्ड से निदान को हटाने की मांग पूर्व में कई बार कर चुके हैं.