मुजफ्फरपुर: आचार संहिता उल्लंघन के दो अलग-अलग मामले में जदयू सांसद कैप्टन जयनारायण निषाद कोर्ट में पेश हुए. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह की न्यायालय में पेशी के बाद मामले की सुनवाई करते हुए अभियोजन को अगली तिथि पर साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया.
इसके अलावा नगर थाना में दर्ज कांड संख्या 154/09 में सांसद निषाद ने साथ आरोपी बनाये गये पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला की जेल से उपस्थिति नहीं होने के कारण इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. बता दें कि वर्ष 2009 मे लोक सभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में तत्कालीन आपूर्ति पदाधिकारी शंकर मेहता के द्वारा दो अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया था. इधर, आचार संहिता उल्लंघन के ही एक मामले में न्यायिक दंडाधिकारी संतोष कुमार की अदालत में बरूराज विधायक ब्रज किशोर सिंह पेश हुए.
वहीं हत्या मामले की चल रही सुनवाई में न्यायिक दंडाधिकारी संतोष कुमार के न्यायालय में शुक्रवार को विधान पार्षद दिनेश सिंह उपस्थित हुए. विदित हो कि राजू सहनी हत्या कांड में विधान पार्षद दिनेश सिंह अभियुक्त है. जिसकी सुनवाई चल रही है. विधान पार्षद दिनेश सिंह के विरुद्ध आरोप गठन के लिए लंबित है. जिसमें जिला पार्षद विनोद चौधरी ने न्यायालय में एक आवेदन दिया था कि यह मामला मेरे ट्रैक्टर ड्राइवर राजू सहनी के मौत से जुड़ा हुआ है, और इस कांड का सूचक मेरे कर्मचारी अनिल ठाकुर अभियुक्तों से मिल गये है. इसलिए इस मामले में मुङो घटना का वादी बनाया जाये. जहां न्यायालय ने दोनों पक्षों के बहस सुनने के बाद मामले में आदेश के लिए 30 अगस्त की तिथि निर्धारित किया है.