मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज मैदान में जारी पुस्तक मेला में शनिवार की देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर चढ़ने को लेकर ड्यूक के छात्रों व बाहरी युवकों के बीच विवाद हो गया. शुरुआत तू-तू मैं मैं से हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गयी. घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
सूचना पाकर स्पीकर चौक के दर्जनों लोग लाठी-डंडे से लैस हो कर मौके पर पहुंच गये. लोगों की भीड़ देख ड्यूक के सभी छात्र होस्टल में घुस गये. इसके बाद बाहरी लोगों ने भी हॉस्टर पर हमला करने का प्रयास किया. लेकिन, तब-तक नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे व उन्हें रोक लिया. लेकिन लोगों का आक्रोश शांत नहीं हुआ और वे एलएस कॉलेज गेट पर पहुंच हंगामा करने लगे.
बीच सड़क पर आग जला कर छाता चौक-कलमबाग चौक मार्ग को बंद करने का प्रयास किया. सूचना पाकर खुद जिलाधिकारी अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. आखिर में ड्यूक के छात्रों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए. घटना के दौरान घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. उनकी पहचान लोजपा छात्र जिलाध्यक्ष अमन चैन व खबड़ा निवासी मयंक कुमार सिंह के रूप में की गयी.
इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर मेला संचालक हिरासत में लिया गया है. जानकारी के अनुसार, पुस्तक मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक मंच पर चढ़ गये. वे सभी कमीज उतार कर डांस करने लगे. हॉस्टल के छात्रों ने इसका विरोध किया. इसके बाद मेला संचालको ने दोनों गुटों को मेल स्थल से बाहर निकाल दिया. बाहर आकर वे एक बार फिर भिड़ गये. इस दौरान ड् यूक के छात्रों ने बाहरी युवकों की पिटाई कर दी. इसी बात को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गये.
पुस्तक मेला का आयोजन किया गया था. नाच गाने को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गयी थी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गयी थी. स्थिति नियंत्रण में है. दो लोगों को चोट आयी है. दोषी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. पुस्तक मेला आयोजक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आदेश नहीं लिया है. इस तरह का नाच गान पुस्तक मेला में बिना आदेश का करवाना अपने आप में अपराध है. फिलहाल संचालक से पूछताछ की जा रही है. रंजीत कुमार मिश्रा, एसएसपी