मुजफ्फरपुर : जिले के पश्चिमी क्षेत्रों में नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने के लिए नोटिस देने वाले अपराधियों के विरूद्ध नक्सलियों ने कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है.
भाकपा(माओवादी) वैशाली सब जोनल कमेटी के सचिव सुमित ने जारी प्रेस बयान में बताया कि देवरिया, साहेबगंज, सरैया,पारू थाना क्षेत्र में नक्सलियों के नाम पर नोटिस देकर लेवी उगाही करने वाले अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है.
इन इलाकों में चोरी व डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़े दंड देने की बात बतायी है. साथ ही कहा है कि गलत नोटिस देकर लेवी वसूलने वालों को सजा–ए–मौत की सजा दी जायेगी. सुमित ने व्यवसायियों से पार्टी के नाम पर लेवी वसूलने वालों को पकड़वाने में सहयोग करने की अपील की है.