11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

69 हजार परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा

-परीक्षा के लिए जिले में बनाये गये 50 केंद्रप्रतिनिधि, मधुबनीजिले में मैट्रिक की परीक्षा में 69 हजार 626 परीक्षार्थी शामिल होंगे. मधुबनी सदर अनुमंडल में छात्र के लिए 17 और छात्राओं के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 12 हजार 282 छात्र और चार हजार 530 छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा सदर अनुमंडल के 23 […]

-परीक्षा के लिए जिले में बनाये गये 50 केंद्रप्रतिनिधि, मधुबनीजिले में मैट्रिक की परीक्षा में 69 हजार 626 परीक्षार्थी शामिल होंगे. मधुबनी सदर अनुमंडल में छात्र के लिए 17 और छात्राओं के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 12 हजार 282 छात्र और चार हजार 530 छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा सदर अनुमंडल के 23 परीक्षा केंद्रों पर देंगी. बेनीपट्टी अनुमंडल में बालकों का एक भी परीक्षा केंद्र नहीं है. छात्राओं के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये है. जहां तीन हजार 282 छात्राएं परीक्षा देंगी. जयनगर के दो परीक्षा केंद्रों पर 426 बालक और चार परीक्षा केंद्रों पर दाो हजार 863 बालिकाएं परीक्षा देंगी. झंझारपुर में बालकों के सात परीक्षा केंद्रों पर पांच हजार 128 बालक और तीन परीक्षा केंद्रों पर दो हजार 994 बालिकाएं शामिल होंगी. फुलपरास अनुमंडल में बालक परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. जबकि बालिकाओं के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां तीन हजार 105 बालिकाएं परीक्षा देंगी. उधर, मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा की तैयारी जोरों पर है. परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी. कुल 36 हजार 195 छात्र और 33 हजार 431 छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा देंगी. कुल 50 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा जिले में आयोजित की जायेगी. पहली पाली में 17 हजार 836 छात्र और 16 हजार 774 छात्राएं और दूसरी पाली में 18 हजार 359 छात्र और 16 हजार 657 छात्राएं परीक्षा देंगी. मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें