17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के पीछे कहीं प्रेम-प्रसंग तो नहीं!

पारू: गिरफ्तार महिला सोना देवी ने बताया कि पूर्व मुखिया रामपुकार सहनी के साथ मेरे पारिवारिक संबंध हैं. गुरुवार की शाम शोर मचा कि पूर्व मुखिया को किसी ने जहर पिला दिया है. उन्हें देखने ग्रामीण जयमंगल सहनी के दरवाजे पर पहुंची. पूर्व मुखिया वहां बदहवास पड़े थे. सोना देवी ने बताया कि उसकी शादी […]

पारू: गिरफ्तार महिला सोना देवी ने बताया कि पूर्व मुखिया रामपुकार सहनी के साथ मेरे पारिवारिक संबंध हैं. गुरुवार की शाम शोर मचा कि पूर्व मुखिया को किसी ने जहर पिला दिया है. उन्हें देखने ग्रामीण जयमंगल सहनी के दरवाजे पर पहुंची. पूर्व मुखिया वहां बदहवास पड़े थे. सोना देवी ने बताया कि उसकी शादी कथैया थाना के सनपुरा भेरियाही गांव में हुई थी. उसके दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं. सोना देवी उस्ती में अपने मामा केदार सहनी के यहां रहती थी. सोना देवी ने बताया कि उसके पांच बच्चे हैं. मेरा छह वर्षीय पुत्र रवि किशन कुमार है, जिसका पिता रामपुकार सहनी है. तीन वर्ष पूर्व राम पुकार सहनी ने मेरे साथ पटना के कोर्ट में शादी की थी. करीब 15 माह से उसने हमसे दूरी बना ली थी. तीन महीने पहले हमने कोर्ट के कागजात को मुजफ्फरपुर के वकील के यहां पेश किया था.

बैंक से निकाले थे 50 हजार
पूर्व मुखिया की हत्या का कारण बैंक से निकाले गये 50 हजार भी बताया जा रहा है. उन्होंने नेकनामपुर पीएनबी शाखा से 50 हजार रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे. रास्ते में किसी ने उन्हें शराब में जहर मिला कर पिला दिया. उनके घर पहुंचने पर पता चला कि उनके पास से 50 हजार रुपये, मोबाइल व कागजात छीन लिया गया था. उनकी छोटी बेटी पिंकू कुमारी ने बताती है कि पापा ने बदहवास स्थिति में डायरी में आठ लोगों के नाम लिखे है जिन्होंने उसे जहर पिलाया है. उक्त डायरी को उनके पुत्र ने कब्जे में रखा है.

डीएसपी ने दी सांत्वना
डीएसपी अजय कुमार ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. वहीं बीडीओ सुनील कुमार सिंह ने कबीर अंत्येष्टि की राशि 15 सौ रुपये व पारिवारिक लाभ की राशि 20 हजार रुपये प्रदान किये. उन्होंने उसके एक पुत्र के नाम जनवितरण प्रणाली की दुकान आवंटित करने का आश्वासन दिया. मौके पर जिप विनोद सिंह, पूर्व जिप सरैया के शत्रुध्न सहनी, पप्पू सिंह आदि थे. मौके पारू, देवरिया, साहेबगंज व सरैया की पुलिस व पारू थानाध्यक्ष गयानंद मंडल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें