मुजफ्फरपुर: यूनियन चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जंकशन पर बने दो बूथों पर व्यापक इंतजाम किया गया है.
एइएन कार्यालय में बने बूथों पर 1200 मतदाता व कोचिंग डिपो में 1100 मतदाता वोट डालेंगे. इसके पूर्व बुधवार को सोनपुर से पांच बैलेट बॉक्स व बैलेट मुजफ्फरपुर लाया गया है. दोनों बूथों पर आरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है.
बूथ पर पोलिंग अफसर के अलावा सभी के मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. मतदान 25 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेगा. मुजफ्फरपुर में शरद चंद्र को पोलिंग अफसर नियुक्त किया गया है.