मुजफ्फरपुर: भगवानपुर पावर स्टेशन से जुड़े नंदपुरी मोहल्ले में पिछले चार महीने से लोग बिजली संकट ङोलने को मजबूर हैं. गायत्री किराना के पास लगे ट्रांसफॉर्मर का रखरखाव नहीं होने के कारण बिजली रहते अंधेरे में रहना पड़ता है. इस इलाके में हमेशा लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. शाम होते ही पूरा मोहल्ला अंधकार में डूब जाता है.
इधर, बिजली विभाग के अधिकारी ट्रांसफॉर्मर ओवर लोड होने की बात बता कर टाल मटोल करते है. मोहल्ला के विनय सिंह, राम कुमार सिंह ने बताया कि मोटर चलाने के लिए वोल्टेज बढ़ने की प्रतीक्षा करनी पड़ती है. वोल्टेज के उतार चढ़ाव के वजह से विद्युत उपकरण भी खराब हो रहे है. यही हाल कल्याणी सब डिवीजन अंतर्गत दुर्गापुरी मोहल्ला का है. 10 दिनों में दो बार ट्रांसफॉर्मर बदलने के बावजूद लोग अंधेरे में है.
बुधवार की रात नया ट्रांसफॉर्मर से तेल गिरने के बाद गुरुवार को दो फेज काम करना बंद कर दिया. इस मोहल्ला के लोग बिजली गुल रहने से भीषण गरमी में रतजगा करने को मजबूर है.