मुजफ्फरपुर: छात्र नेता शमीम खान की हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दबिश बढ़ानी शुरू कर दी है. गुरुवार को अंचल निरीक्षक मुशहरी रंभू ठाकुर व नगर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में काजी मोहम्मदपुर थाना व विवि पुलिस ने विवि कम्युनिटी हॉल व ऑडिटोरियम में तलाशी अभियान चलाया. कम्युनिटी हॉल की तलाशी के दौरान पुलिस को हथियार, कारतूस व सिंगल बैरल बंदूक का एक लाइसेंस मिला हैं. इसके बाद नगर डीएसपी के निर्देश पर विवि थाना ने कम्युनिटी हॉल व ऑडिटोरियम को फिलहाल अपने कब्जे में ले लिया है.
कम्युनिटी हॉल में जहां विवि थाना के एक सेक्शन (चार जवान) को तैनात कर दिया गया है. वहीं ऑडिटोरियम में फिलहाल ताला जड़ दिया गया है. इन दोनों जगहों का टेंडर फिलहाल हत्या के मुख्य आरोपित अनिल ओझा के पास था. तलाशी अभियान के दौरान विवि कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार सिंह भी मौजूद थे.
बंदूक का लाइसेंस व गोलियां जब्त
दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मजिस्ट्रेट रंभू ठाकुर नगर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद व पुलिस बल के साथ कम्युनिटी हॉल पहुंचे. उनके साथ विवि थानाध्यक्ष राम बालक यादव व काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष केके कुरैशी भी मौजूद थे. उन लोगों ने कम्युनिटी हॉल के अंदर तलाशी अभियान चलाया.
इस दौरान पुलिस को कमरे के अंदर तलाशी के दौरान पुलिस को आर्म्स का एक लाइसेंस मिला. सिंगल बैरल बंदूक का यह लाइसेंस छपरा जिला के शंभु सिंह के नाम का था. पुलिस को कमरे के अंदर दो .315 बोर की गोलियां भी मिली है. विदित हो कि छात्र नेता शमीम की हत्या में एक नाली बंदूक के उपयोग की बात सामने आ रही है.
ऐसे में पुलिस शंभु सिंह के इस हत्या में भूमिका को खंगालने में जुट गयी है. इसके लिए देर रात पुलिस की एक टीम को छपरा रवाना कर दिया गया है. तलाशी के क्रम में पुलिस को एक अन्य कमरे से दाब (धार-धार हथियार) भी मिला है. सभी समानों को जब्त कर फिलहाल विवि थाना में रखा गया है. जानकारी हो कि छात्र नेता की हत्या के एक दिन बाद भी पुलिस ने यहां छापेमारी की थी.
इस दौरान पुलिस को दो बैग मिले थे. उसमें से एक बैग में किताब, तो दूसरे में कई तेज हथियार रखे गये थे. कमरे के अंदर पुलिस को शराब व बियर की बोतलें भी मिली थी. आशंका जतायी जा रही है कि हत्यारों ने हत्या की योजना कम्युनिटी हॉल के अंदर ही बनायी थी.
ऑडिटोरियम में जड़ा ताला
कम्युनिटी हॉल की तलाशी के बाद सभी पुलिस कर्मी दोपहर करीब एक बजे ऑडिटोरियम पहुंचे. उन लोगों ने पहले ऑडिटोरियम का मुख्य द्वार खोलने का प्रयास किया. पर विफल रहने पर उन लोगों ने पिछले दरवाजे से ऑडिटोरियम के अंदर घुसे. पुलिस कर्मियों ने बारी-बारी से सभी कमरों की तलाशी ली. हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हो सका. फिलहाल विवि थाना ने नगर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद के निर्देश पर ऑडिटोरियम को अपने कब्जे में ले लिया है.