वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया रोड स्थित सुधा डेयरी के पीछे झोपड़ी में चल रहे होटल के संचालक राजू साह को बदमाशों ने शुक्रवार की रात्रि नौ बजे पिटाई की. दुकान में रखे सामान को फेंक डाला. दुकान में तोड़ फोड़ की. यह सब पुलिस के सामने हुआ. लेकिन, पुलिस मूकदर्शक बनी रही. राजू का कहना है कि करीब दो हजार रुपये दुकान में थे, जिसे छीन लिया. आरोप है कि होटल संचालक की बहन को भी बदमाशों ने खूब गाली गलौज की. छेड़खानी का प्रयास किया. लेकिन, स्थानीय लोगों को जुटने के बाद उसकी लाज बची. जब होटल संचालक राजू साह ने यहां ड्यूटी में तैनात पुलिस मोबाइल के जवानों से घटना की शिकायत की तो उसकी एक न सुना. कहा, थाना पर जाओ हम लोग कुछ नहीं कर सकते हैं. इसके बाद राजू साह अहियापुर थाने में शिकायत करने पहुंचे. यहां भी बदमाश पहुंच गये. यहां भी पुलिस अधिकारी के सामने बदमाश धमकाते रहे. इसके बाद राजू ने आवेदन दिया है. इसमें राजू समेत कई लोगों को आरोपित किया गया. इसके बाद शेखपुर निवासी राजा की ओर से नगमा खातून ने भी राजू साह पर कई गंभीर आरोप लगाया है. नगमा ने भी थाने में राजू साह को आरोपित करते हुए आवेदन दिया है. आरोप है कि होटल में खाना खिलाने के दौरान यात्रियों के खाने में नशा का प्रयोग करता है. राहगीरों को बेहोश कर सामान आदि लुटने का काम करता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
पुलिस के सामने होटल संचालक को पीटा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया रोड स्थित सुधा डेयरी के पीछे झोपड़ी में चल रहे होटल के संचालक राजू साह को बदमाशों ने शुक्रवार की रात्रि नौ बजे पिटाई की. दुकान में रखे सामान को फेंक डाला. दुकान में तोड़ फोड़ की. यह सब पुलिस के सामने हुआ. लेकिन, पुलिस मूकदर्शक बनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement