मुजफ्फरपुर: ब्रह्नापुरा स्थित कार्यालय में बुधवार को भारत सेवक समाज के तत्वावधान में शहर के चिकित्सक डॉ निशिंद्र किंजल्क की मां प्रेमा किंजल्क के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट तक मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना की गयी.
शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए डॉ सीपी शाही ने बताया कि प्रेमा किंजल्क का इलाज महाराजा अग्रसेन अस्पताल में चल रहा था. सुबह छह बजे उनकी सांसें रुक गयी. उनका दाह संस्कार हरिद्वार में किया गया. बड़े पुत्र डॉ निशिंद्र ने मुखाग्नि दी.
इस मौके पर हर्षवर्धन ठाकुर, वार्ड पार्षद राजा विनीत कुमार, ई विश्वनाथ शर्मा, संजीव दास, नंदन वत्स, शशि कुमार सिंह, विनोद कुशवाहा, रितेंद्र प्रकाश शर्मा, रैयाज अहमद, महेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित थे.