– भाकपा माले ने किया कार्यशाला का आयोजन- भूमिहीनों को जमीन नहीं दिये जाने पर रोषवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरभाकपा माले की ओर से सोमवार को ‘आज का बिहार विकास के दावे और जमीनी हकीकत’ विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कन्हौली स्थित माले भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला व प्रखंड कमेटी के सदस्यों सहित अन्य कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही. कार्यशाला को संबोधित करते हुए सचिव कृष्णमोहन ने कहा कि बिहार में 61 फीसदी परिवार भूमिहीन हैं. भूमि सुधार के लाभुक महज छह फीसदी हैं, जबकि 25 फीसदी परिवार भूमिहीन हैं. उनको आज तक दखल नहीं मिला है. जदयू व भाजपा की सरकार ने भूमि सुधार एजेंडे को समाप्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि खेती के काम में 66 फीसदी बटाईदार परिवार लगे हैं, लेकिन उन्हें कृषि लोन नहीं मिलता. खेमस के जिला सचिव शत्रुघ्न सहनी ने कहा कि 67 फीसदी ऐसे गरीब परिवार हैं, जिनके पास एक से दो डिसमिल आवासीय जमीन है. इस मौकेे पर अध्यक्ष रामनंद पासवान, सकल ठाकुर, रामबालक सहनी, परशुराम पाठक, वीरेंद्र पासवान, मनोज यादव, सूरज कुमार सिंह सहित कई लोगों ने संबोघित किया.
Advertisement
विकास के दावे से दूर जमीनी हकीकत
– भाकपा माले ने किया कार्यशाला का आयोजन- भूमिहीनों को जमीन नहीं दिये जाने पर रोषवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरभाकपा माले की ओर से सोमवार को ‘आज का बिहार विकास के दावे और जमीनी हकीकत’ विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कन्हौली स्थित माले भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला व प्रखंड कमेटी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement