एटीएम से ठगी का मामला : ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष के बयान पर मामला दर्ज
Advertisement
16 पर प्राथमिकी, सात गये जेल
एटीएम से ठगी का मामला : ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष के बयान पर मामला दर्ज फरार नौ की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी मुजफ्फरपुर : एटीएम से ठगी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. ब्रrापुरा थाने में गिरोह के 16 सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रविवार की शाम पूछताछ के बाद सात शातिर […]
फरार नौ की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी
मुजफ्फरपुर : एटीएम से ठगी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. ब्रrापुरा थाने में गिरोह के 16 सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रविवार की शाम पूछताछ के बाद सात शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी को पुलिस छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार, ब्रrापुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन को शनिवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली कि लक्ष्मी चौक एसबीआइ एटीएम के पास दो संदिग्ध युवक खड़ा है. दोनों एटीएम से फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के सदस्य है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी. पुलिस को देख भागने पर दोनों को हिरासत में ले लिया गया. उनकी पहचान पानापुर ओपी के मधुबन निवासी सुजीत कुमार व मीनापुर थाना क्षेत्र के बाड़ा भारती निवासी मनोज सहनी के रूप में की गयी. तलाशी लेने पर दोनों के पास से मोबाइल व दो एटीएम कार्ड बरामद किया गया. एटीएम के बारे में कोई संतोष जनक जबाव नहीं दिया.
इन पर प्राथमिकी
मधुबनी कांटी के मनोज कुमार सहनी,देवनाथ सहनी,विकास सहनी,चंदन सहनी,विशाल कुमार, बाड़ा भारती के सुजीत कुमार, मीनापुर के मोरसंड के सतीश कुमार, विशुनपुर पांडे का सुबोध कुमार, रत्नेश कुमार, पंकज सहनी, पप्पू कुमार, सुधीर कुमार, ब्रजेश कुमार, उदय कुमार, रमेश कुमार. इन पर धारा 406, 409, 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसआइ शिवदयाल राम को अनुसंधानक बनाया गया है.
यह गये जेल
पुलिस ने सोलह पर मामला दर्ज किया है. वही रविवार की देर शाम मनोज सहनी, सुजीत, देवनाथ, सतीश, सुबोध,विकास व चंदन को जेल भेज दिया गया है. इन सभी ने दो दर्जन से अधिक घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. इनके पास से कई एटीएम, सोलह सौ रूपये व मोबाइल जब्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement