19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदियों को भी मिलेगा जनधन योजना का लाभ!

– कैदियों को जीवन व दुर्घटना बीमा सुविधा मिलेगी- 1663 कैदियों को मिलेगा इस योजना का लाभ – जेल के अधिकारी व कर्मचारी भी योजना से जुड़ेंगेकुमार दीपूमुजफ्फरपुर. कैदियों को भी अब जनधन योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए पहल शुरू कर दी गयी है. इस योजना के तहत कैदियों को जीवन बीमा व दुर्घटना […]

– कैदियों को जीवन व दुर्घटना बीमा सुविधा मिलेगी- 1663 कैदियों को मिलेगा इस योजना का लाभ – जेल के अधिकारी व कर्मचारी भी योजना से जुड़ेंगेकुमार दीपूमुजफ्फरपुर. कैदियों को भी अब जनधन योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए पहल शुरू कर दी गयी है. इस योजना के तहत कैदियों को जीवन बीमा व दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा मिलेगी. जेल प्रशासन ने बैंक के साथ भागीदारी में जनधन योजना के तहत कैदियों का बैंक खाता खोलने का फैसला किया है. हालांकि अभी इस पर पूरी तरह से मुहर नहीं लगी है. लेकिन जेल प्रशासन इसे अमली जामा पहनाने में जुटा है. योजना के तहत सजा के दौरान कैदियों को एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा व तीस हजार रु पये के जीवन बीमा कवर की सुविधा मिलेगी. कैदियों को योजना का लाभ मिले, इसके लिए जेल से कैदियों की रिपोर्ट मांगी जा रही है. जेल के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ जेल सूत्रों की मानें तो बैंक के सहयोग से 1663 कैदियों को इस योजना का लाभ मिलेगा. जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इस योजना से जोड़ा जायेगा. बैंक कर्मी जेल परिसर में ही दस्तावेजीकरण व फार्म भरने का काम करेंगे. बैंक से इस मामले में वार्ता की जा रही है. हालांकि जेल के कैदियों व कर्मियों को यहां पहले से बैंकिंग सुविधा उपलब्ध है. कैदियों को सजा अवधि के दौरान एक लाख रु पये का दुर्घटना बीमा या तीस हजार रु पये का जीवन बीमा संरक्षण मिलेगा. ::: बयान :::पहल अच्छी है. कैदियों को इसका लाभ मिलना ही चाहिए. ऐसा होने से कैदी भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. ई जितेंद्र कुमार, केंद्रीय जेल अधीक्षक सेंट्रल जेल मुजफ्फरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें