17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिटेशन से कंट्रोल में रहता है डायबिटीज

मुजफ्फरपुर: प्रजापिता ब्रह्नाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अलविदा डायबिटीज के तीसरे दिन लोगों ने मेडिटेशन से डायबिटीज कंट्रोल रखने के टिप्स लिये. शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में आयोजित समारोह के समापन के मौके पर माउंट आबू से आये विशेषज्ञ डॉ श्रीमंत कुमार साहू ने कहा कि दो दिनों से लगातार चल रहे कार्यशाला […]

मुजफ्फरपुर: प्रजापिता ब्रह्नाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अलविदा डायबिटीज के तीसरे दिन लोगों ने मेडिटेशन से डायबिटीज कंट्रोल रखने के टिप्स लिये.

शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में आयोजित समारोह के समापन के मौके पर माउंट आबू से आये विशेषज्ञ डॉ श्रीमंत कुमार साहू ने कहा कि दो दिनों से लगातार चल रहे कार्यशाला में बहुत हद तक आपलोगों में डायबिटीज के साथ जीने का माद्दा उत्पन्न हो गया होगा. लेकिन अब हम मेडिटेशन के माध्यम से इस पर कंट्रोल करना सीखेंगे. लेकिन इसके लिए निरंतर अभ्यास करने की जरूरत है. जब हम मन में अच्छा सोचेंगे तो निश्चित रूप से हमारा अच्छा होगा. हम अपनी चिंताएं परमात्मा को सौंप दे तो हमारी सारी समस्याएं भी समाप्त हो जायेगी.

स्ट्रेस से होता है डायबिटीज
डॉ श्रीमंत साहू ने कहा कि स्ट्रेस यानी चिंताएं ही डायबिटीज, ब्लड प्रेशर सहित कई बीमारियों की जड़ है. स्ट्रेस को अपने मन से तभी दूर कर सकते हैं, जब हमारी सोच सकारात्मक होगी. इसका एक मात्र उपाय मेडिटेशन है. हम अपने रोजमर्रा के जीवन से एक घंटा निकाल कर परमात्मा से खुद को जोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोग प्रजापिता ब्रrाकुमारी में आकर राजयोग मेडिटेशन सीखे. यह संस्था किसी धर्म या जाति की नहीं है. यहां स्वयं को जानना सिखाया जाता है. हम अपने शरीर में स्थित चेतन शक्ति को जगा कर बीमारियों को काबू में रख सकते हैं. उन्होंने कई छोटी-छोटी कहानियां सुना कर लोगों को मेडिटेशन के फायदे के बारे में बताया.
डॉ श्रीमंत साहू का सम्मान
कार्यक्रम के समापन के बाद शहर के लोगों की ओर से डॉ श्रीमंत साहू का सम्मान किया गया. बीके जलेश्वर भाई ने डॉ साहू को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. जबकि डॉ जलेश्वर प्रसाद, डॉ एनके मिश्र, डॉ केसी सिन्हा व डॉ शोभना चंद्रा ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. समाजेसवी एचएल गुप्ता ने डॉ साहू को वरीय चिकित्सक डॉ बीबी ठाकुर की लिखित पुस्तक प्रदान किया. डॉ साहू ने भी लोगों से फिर आने का वादा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें