मुजफ्फरपुर. नीतीश कुमार व शरद यादव जो अपमान कर रहे हैं उसको इतिहास याद रखेगा. महादलित समाज नहीं कहा था कि हमारे समाज को मुख्यमंत्री बनाओ. नीतीश कुमार ने तो सोचा था कि महादलित को मुख्यमंत्री बनायेंेगे तो महादलित वोट हमको मिलेगा. उक्त बातें आप और हम पार्टी के जिलाध्यक्ष नसीम सिद्धिकी ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुतला दहन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि अब पहले वाला महादलित बधुआ मजदूर नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार के महादलित समाज का बेटा मुख्यमंत्री बना तो इस तरह से उनका अपमान किया जा रहा है. पुतला दहन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ साह, अमरनाथ साह, गौतम कुमार, मीरा गुप्ता, संजय राय, शिवपुजन राय, अर्चना कुमारी, सौरभ कुमार, शिवनंदन कुमार, मो जमीर, शाजिद हुसैन, मुकेश अंबानी आदि शामिल थे. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को हटाने के विरोध में महानगर अध्यक्ष रामनरेश राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पुतला दहन के दौरान दिनेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार शुरू से सत्ता के बिना नहीं रह सकते हैं. इसके लिये वह किसी भी हद तक जा सकते हंै. पुतला दहन में चंदन कुशवाहा, पिंकु श्रीवास्तव, जयचंद सहनी, शरत ठाकुर, सुनील कुशवाहा, चंदन श्रीवास्तव, मनोज राम, विनय पासवान, मो हसन, राज कुमार सिंह, संजीत पासवान आदि शामिल थे.
Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन
मुजफ्फरपुर. नीतीश कुमार व शरद यादव जो अपमान कर रहे हैं उसको इतिहास याद रखेगा. महादलित समाज नहीं कहा था कि हमारे समाज को मुख्यमंत्री बनाओ. नीतीश कुमार ने तो सोचा था कि महादलित को मुख्यमंत्री बनायेंेगे तो महादलित वोट हमको मिलेगा. उक्त बातें आप और हम पार्टी के जिलाध्यक्ष नसीम सिद्धिकी ने पूर्व मुख्यमंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement