27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएनबी ने बकायेदार रैंपीयन लेवोरेट्रीज की संपत्ति पर किया कब्जा

विज्ञापन की खबरमुजफ्फरपुर. ऋण वसूली अभियान के तहत पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) मंडल कार्यालय की ओर से कुढ़नी के चंद्रहट्टी स्थित बकायेदार मेसर्स रैंपियन लेवोरेट्रीज के मालिक अजित कुमार की परिसंपत्ति पर सरफोसी एक्ट के तहत कब्जा किया. इन पर बैंक का करीब 52 लाख रुपये राशि बकाया है. बैंक प्रबंधन ने ऋणी को कई […]

विज्ञापन की खबरमुजफ्फरपुर. ऋण वसूली अभियान के तहत पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) मंडल कार्यालय की ओर से कुढ़नी के चंद्रहट्टी स्थित बकायेदार मेसर्स रैंपियन लेवोरेट्रीज के मालिक अजित कुमार की परिसंपत्ति पर सरफोसी एक्ट के तहत कब्जा किया. इन पर बैंक का करीब 52 लाख रुपये राशि बकाया है. बैंक प्रबंधन ने ऋणी को कई बार ऋण चुकता करने के लिए नोटिस भेजा लेकिन नोटिस का जवाब नहीं मिला था. अब ऋण वसूली प्राधिकरण (डीआरटी) के तहत इस संपत्ति को बेचने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. साथ ही एक माह के भीतर आवासीय परिसर के भौतिक दखल-कब्जा की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. यह जानकारी ऋण वसूली विभाग के एसएम सुनील कुमार ने दी. उन्होंने बताया मंडल के नौ जिलों में 161 लोगों पर 20 करोड़ से अधिक का बकाया है. इसमें 20 मामले में केवल मुजफ्फरपुर में है. इसके अलावा 84 बकायेदारों की संपत्ति पर कब्जा कर उसके नीलामी प्रक्रिया जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें