– मुजफ्फरपुर पटना का वर्तमान किराया 75 रुपये- नई दर से मुजफ्फरपुर पटना का किराया होगा करीब 74 रुपये- डीजल की कीमत घटी है लेकिन टैक्स, मोबील व पार्टस के दाम बढ़े हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपिछले कुछ महीनों में डीजल की कीमत में प्रति लीटर करीब 13 रुपये से अधिक की कमी हुई है. इसको लेकर शुक्रवार को पटना में बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि वह सरकार द्वारा निर्धारित यात्री किराये में 15 पैसे प्रति किमी की कमी करेंगे. लेकिन इसका लाभ यात्री को नहीं मिलेगा. वर्तमान में मुजफ्फरपुर से पटना का किराया 75 रुपये है और सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड से 15 पैसे प्रति किमी की दर से किराया घटाया जाता है तो वह करीब 74 रुपये होता है. ऐसे में आम जनता को इसका कोई लाभ नहीं मिलने जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड से 15 पैसे प्रति किमी की दर से किराया घटाने को लेकर आपस में बैठक कर किराया तय करने का निर्देश सभी जिलों के जिलाध्यक्ष को कह दिया गया है. 10 फरवरी से नया किराया लागू होगा. वहीं जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट सरकार द्वारा तय मापदंड से कम किराया वसूल रहा था. अभी सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड पर पटना का किराया 95 रुपये होता है लेकिन वर्तमान में 75 रुपये वसूला जा रहा है. सरकार ने किराया डीजल की कीमत घटाई है. लेकिन टैक्स, मोबील, मोटर पार्टस के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है ऐसे में फेडरेशन ने यात्री किराये में कमी कर उनके हक में फैसला किया है. एक दो दिनों के भीतर बैठक कर जिला में किराया तय कर दिया जायेगा.
Advertisement
15 पैसे प्रति किमी घटा किराया, यात्री को नहीं मिलेगा लाभ
– मुजफ्फरपुर पटना का वर्तमान किराया 75 रुपये- नई दर से मुजफ्फरपुर पटना का किराया होगा करीब 74 रुपये- डीजल की कीमत घटी है लेकिन टैक्स, मोबील व पार्टस के दाम बढ़े हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपिछले कुछ महीनों में डीजल की कीमत में प्रति लीटर करीब 13 रुपये से अधिक की कमी हुई है. इसको लेकर शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement