शुरुआत प्रैक्टिकल व वायवा परीक्षा से होगी. 16 फरवरी को सातवें पेपर लाइब्रेरी क्लासिफिकेशन, 18 फरवरी को आठवें पेपर लाइब्रेरी कैटलॉगिंग व 19 फरवरी को नौवें पेपर टूर रिपोर्ट प्रोजेक्ट वर्क एंड वायवा की परीक्षा होगी. थ्योरी परीक्षा की शुरुआत 23 फरवरी से होगी.
पहले दिन पहले पेपर लाइब्रेरी ऑर्गेनाइजेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन, 24 फरवरी को दूसरे पेपर लाइब्रेरी क्लासिफिकेशन, 25 फरवरी को तीसरे पेपर लाइब्रेरी कैटलॉगिंग, 26 फरवरी को चौथे पेपर इन्फॉर्मेशन साइंस एंड रिफ्रेंस, 27 फरवरी को पांचवें पेपर फिजिकल बाइब्लिओग्राफी एंड बुक सेलेक्शन व 28 फरवरी को छठे पेपर कंप्यूटर बेसिक्स एंड इट्स अप्लीकेशन की परीक्षा होगी. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने दी.