मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थानाक्षेत्र में शनिवार को एक स्कूली बच्चे को अगवा करने के प्रयास का मामला सामने आया. इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. देर शाम तक उनसे पूछताछ होती रही.
जानकारी के अनुसार पंकज कुमार बीएसएफ में कार्यरत हैं. उनका चार वर्षीय पुत्र प्रसून कुमार पास के ही एक निजी स्कूल में पढ़ता है. शनिवार को स्कूल से लौटने के क्रम में अपराधियों ने उसे अगवा करने का प्रयास किया. पर मौके पर मौजूद लोगों की नजर उस पड़ जाने के कारण वे अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके. इस संबंध में पंकज कुमार के बयान पर मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.