साहेबगंज. प्रखंड के मध्य विद्यालय भतहंडी में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि पाने से वंचित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने शुक्र वार को विद्यालय में जमकर हंगामा किया. सुमेश्वर मिश्रा, रामबाबू राम,रवींद्र साह, मनुलाल राय व श्रीभगवान साह समेत कई अभिभावकों का कहना था कि राशि वितरण में भेदभाव किया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे एसआइ टीपी सिंह ने अभिभावकों को समझाकर मामला शांत कराया. उन्होंने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक सुदामा कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को ही पोशाक व छात्रवृत्ति राशि दी जा रही है. इससे 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को राशि से वंचित होना पड़ रहा है.महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनायी गयीसाहेबगंज. स्थानीय गांधी चौक स्थित प्रेमचंद पुस्तकालय में शुक्र वार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. अपने संबोधन में वक्ताओं ने उनके जीवनी पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि गांधी जी ने सत्याग्रह के बल पर हमें आजादी दिलायी. अध्यक्षता फारु क साहेबगंजवी ने की. वक्ताओं में अनवारु ल करीम, रामचंद्र दास, गुलाम समदानी, मो मेराज, संतोष कुमार, राम अयोध्या कुमार, लालदेव प्रसाद, संतोष कुमार आदि शामिल थे.
Advertisement
पोशाक व छात्रवृत्ति राशि की मांग को लेकर हंगामा
साहेबगंज. प्रखंड के मध्य विद्यालय भतहंडी में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि पाने से वंचित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने शुक्र वार को विद्यालय में जमकर हंगामा किया. सुमेश्वर मिश्रा, रामबाबू राम,रवींद्र साह, मनुलाल राय व श्रीभगवान साह समेत कई अभिभावकों का कहना था कि राशि वितरण में भेदभाव किया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे एसआइ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement