फोटो : दीपक———–संवाददाता, मुजफ्फरपुरकंपनीबाग से अतिक्रमण हटाये जाने के बाद जिला फुटपाथ दुकानदार संघ ने शुक्रवार को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद संघ अध्यक्ष अब्दुल कुदुस, महासचिव अरसद अली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने आयुक्त से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. आयुक्त ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि एक फरवरी को नगर आयुक्त के आने पर वैकल्पिक व्यवस्था की बात की जायेगी. संघ का कहना था कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है, तब तक प्रशासन द्वारा चिह्नित जगह पर दुकान लगाने की अनुमति दी जाये. संघ ने बताया कि 27 जनवरी को कंपनीबाग खुदीराम बोस मैदान से लेकर पोस्ट ऑफिस तक फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया, लेकिन कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी. ऐसे में 70 फुटपाथी दुकानदारों के समक्ष आजीविका का संकट पैदा हो गया है. हम देश के नागरिक हैं और अपनी रोजी-रोटी की मांग कर रहे हैं. प्रतिनिधि मंडल में भाकपा के राज्य परिषद सदस्य विद्या सिंह, एटक नेता शंभू ठाकुर, मो युनूस, मो इदरीश, सहित दर्जनों की संख्या में फुटपाथी दुकानदार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
आयुक्त कार्यालय के समक्ष दुकानदारों का प्रदर्शन
फोटो : दीपक———–संवाददाता, मुजफ्फरपुरकंपनीबाग से अतिक्रमण हटाये जाने के बाद जिला फुटपाथ दुकानदार संघ ने शुक्रवार को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद संघ अध्यक्ष अब्दुल कुदुस, महासचिव अरसद अली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने आयुक्त से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. आयुक्त ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement