19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुशासन हीनता को लेकर लोजपा प्रवक्ता हटे

संवाददाता, मुजफ्फरपुरअनुशासन हीनता व लापरवाही के आरोप में लोजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुमार महतो ने जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता प्रो अविनाश कुमार को उनके दोनों पदोें से पदमुक्त कर दिया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी कार्य में यह अधिक रूचि नहीं ले रहे थे. वहीं पार्टी के अंदर इनको लेकर कई कई नेताओं व कार्यकर्ताओं की […]

संवाददाता, मुजफ्फरपुरअनुशासन हीनता व लापरवाही के आरोप में लोजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुमार महतो ने जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता प्रो अविनाश कुमार को उनके दोनों पदोें से पदमुक्त कर दिया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी कार्य में यह अधिक रूचि नहीं ले रहे थे. वहीं पार्टी के अंदर इनको लेकर कई कई नेताओं व कार्यकर्ताओं की शिकायत मिली. ये सभी पार्टी के हित में नहीं थी. अविनाश कुमार की इसी लापरवाही को लेकर पार्टी हित में ऐसा निर्णय करना पड़ा. वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी सूरत में अनुशासहीनता, लापरवाही पार्टी केे हित में किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं इस संबंध में अविनाश कुमार ने बताया कि जिलाध्यक्ष द्वारा किसी काम के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जाता था. जिसे नहीं मानने के कारण यह हुआ. वह कार्यकर्ता थे और कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे. ————————दूसरी खबरहुसैन अंसारी बने जिला लोजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षमुजफ्फरपुर : लोजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता ने मो हुसैन अंसारी को लोजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह तीन माह के भीतर पंचायत, प्रखंड व जिला इकाई का गठन कर उसकी सूची प्रदेश कार्यालय को भेज दे. साथ ही कहा कि अब वह अपने पद के दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें