– दिल्ली में की मुलाकात- मंत्री ने आवश्यक कदम उठाने का दिया आश्वासनमुजफ्फरपुर. भारत वैगन वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों ने कारखाना बंद होने के बाद अपनी समस्याओं को लेकर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से मिलने दिल्ली गये. मिलने जाने वालों में यूनियन के सचिव एस के वर्मा, संयुक्त सचिव अफरोज अली और सहायक सचिव सरेंद्र प्रसाद थे. रेल राज्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि समस्या को जल्द से जल्द सुलझाया जायेगा. कारखाना में कार्य कर रहे मजदूरों का वेतन व जल्द ही कारखाना चालू किया जायेगा. सचिव एस के वर्मा ने बताया कि सांसद अजय निषाद व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने रेल राज्यमंत्री से वार्ता कर भारत वैगन को जल्द से जल्द चालू कराने की बात कही. सांसद अजय निषाद ने रेल राज्यमंत्री से इस संदर्भ में तत्काल आवश्यक कदम उठाने की मांग की है. सांसद को रेल राज्यमंत्री ने आवश्यक कदम उठाये जाने का आश्वासन दिया है. श्री वर्मा ने कहा कि रेल राज्यमंत्री के आश्वन के बाद भारत वैगन वर्कर्स यूनियन वापस आकर कारखाना शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कारखाना बंद हो जाता है तो हजारों परिवार सड़क पर आ जायेंगे. कारखाना में काम करने वालों कर्मचारियों व मजदूरों को 1992 से लंबित वेतन समझौते व आठ माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.
Advertisement
भारत वैगन के कर्मचारी मिले रेल राज्य मंत्री से
– दिल्ली में की मुलाकात- मंत्री ने आवश्यक कदम उठाने का दिया आश्वासनमुजफ्फरपुर. भारत वैगन वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों ने कारखाना बंद होने के बाद अपनी समस्याओं को लेकर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से मिलने दिल्ली गये. मिलने जाने वालों में यूनियन के सचिव एस के वर्मा, संयुक्त सचिव अफरोज अली और सहायक सचिव सरेंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement