सीजनल लक्षण वाला फीवर हो सकता है एचवन एनवन इन्फ्लुएंजाकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सावधानी बरतने का दिया निर्देशबीमारी के लक्षण मिलते ही जांच का निर्देशमांगा मरीज के प्रत्येक सप्ताह का फीवर डाटावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरयदि आपको तीन दिन से ज्यादा फीवर है तो उसे हलके में नहीं लें. खासकर फीवर के साथ कफ, सीने में दर्द व सांस लेने में परेशानी हो तो यह गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में डॉक्टर से यथाशीघ्र मिल कर चेकअप कराने की आवश्यकता है. यह बीमारी इन्फ्लुएंजा ए (एचवन एनवन) भी हो सकती है. समय से इलाज नहीं होने पर व्यक्ति सीरियस हो सकता है. सीजनल फीवर से मिलती जुलती यह बीमारी शुरू में पहचान में नहीं आती. देर होने पर मरीजों को बचाना मुश्किल हो जाता है. पुणे और अहमदाबाद में वायरस की पुष्टि के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय सतर्क हो गया है. मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिख कर इलाज का समुचित प्रबंध करने का निर्देश दिया है. मंत्रालय के डायरेक्टर जेनरल डॉ जगदीश प्रसाद ने एचवन एनवन वायरस का जिक्र करते हुए इससे बचाव के साधनों को अपनाने की जरूरत बतायी है. सभी जिलों से मांगा गया बुखार का डाटास्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी जिलों से सीजनल बुखार का डाटा मांगा है. साथ ही बुखार होने की स्थिति में तत्काल मरीजों के परीक्षण की बात कही है. मंत्रालय के पत्र आने के बाद जिले की ओर से सभी पीएचसी को इस बाबत अलर्ट कर दिया गया है. संबंधित प्रारूप पर मरीज का नाम, बुखार का कारण व जांच रिपोर्ट भेजनी है. सभी पीएचसी आइसीडीएस को डाटा उपलब्ध करायेंगे. प्रत्येक सप्ताह यहां से रिपोर्ट बना कर मुख्यालय को भेजा जायेगा.
Advertisement
खतरनाक हो सकता है तीन दिन से अधिक रहने वाला फीवर
सीजनल लक्षण वाला फीवर हो सकता है एचवन एनवन इन्फ्लुएंजाकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सावधानी बरतने का दिया निर्देशबीमारी के लक्षण मिलते ही जांच का निर्देशमांगा मरीज के प्रत्येक सप्ताह का फीवर डाटावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरयदि आपको तीन दिन से ज्यादा फीवर है तो उसे हलके में नहीं लें. खासकर फीवर के साथ कफ, सीने में दर्द […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement