11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

64 परिवारों को मिला एक-एक लाख रुपये

– भारतेंदु सहित पांच मृतक परिवारों को पांच-पांच रुपये भी मिले प्रतिनिधि, सरैयासरैया प्रखंड के अजीतपुर गांव में हुई आगजनी व लूटपाट की घटना से प्रभावित 64 परिवारों को एक-एक लाख रुपये विशेष फंड से मकान बनाने के लिए दिया गया. सोमवार को ऐसे 27 परिवारों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा राशि का चेक दिया […]

– भारतेंदु सहित पांच मृतक परिवारों को पांच-पांच रुपये भी मिले प्रतिनिधि, सरैयासरैया प्रखंड के अजीतपुर गांव में हुई आगजनी व लूटपाट की घटना से प्रभावित 64 परिवारों को एक-एक लाख रुपये विशेष फंड से मकान बनाने के लिए दिया गया. सोमवार को ऐसे 27 परिवारों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा राशि का चेक दिया गया. वहीं 37 परिवारों को मंगलवार को एक-एक लाख का चेक मिला. कपड़ा एवं बरतन के लिए कुल 73 लोगों को सैतालीस-सैंतालीस रुपये सहायता राशि दी गयी. सीओ अरुण कुमर वर्मा और बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त सहायता राशि के अलावा कबीर अंत्येष्टि योजना से चार मृतकों के परिजनों को तीन-तीन हजार रुपये दिये गये. साथ ही भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से पीडि़तों के बीच 90 कंबल का वितरण किया गया. सीओ श्री वर्मा ने यह भी बताया कि हिंसा में मारे गये गुलाम जिलानी उर्फ प्यारे, मो अख्तर, मो अल्ताफ और मो सलीम के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये विशेष सहायता राशि भी दी गयी है. वहीं अपहरण के बाद मारे गये भारतेंदु के परिजनों को भी पांच लाख रुपये विशेष सहायता राशि प्रदान की गयी है. प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविर भी चलाया जा रहा है. पीडि़त परिवारों को सहायता राशि वोटर लिस्ट का सत्यापन करा कर दिया गया है. खुद जिलाधिकारी अनुपम कुमार चेक वितरण का मॉनिटरिंग किये. पीडि़त लोगों को खोज-खोज कर चेक दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें