Advertisement
अक्षय ने रामप्रवेश की सुपारी दी थी
चाचा रामबाबू सिंह ने किया खुलासा मुजफ्फरपुर : रामप्रवेश की हत्या के लिए उसके ही गांव के अक्षय सिंह ने मंटू शर्मा गिरोह को सुपारी दी थी. इस बात का खुलासा उसके चाचा रामबाबू सिंह ने किया है. उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व गांव के ही अक्षय सिंह ने उनके भतीजे की सुपारी हत्या […]
चाचा रामबाबू सिंह ने किया खुलासा
मुजफ्फरपुर : रामप्रवेश की हत्या के लिए उसके ही गांव के अक्षय सिंह ने मंटू शर्मा गिरोह को सुपारी दी थी. इस बात का खुलासा उसके चाचा रामबाबू सिंह ने किया है. उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व गांव के ही अक्षय सिंह ने उनके भतीजे की सुपारी हत्या के लिए दी थी, लेकिन रामप्रवेश को इस बात की भनक लग गयी थी.
उसके भनक लग जाने पर गांव में पंचायत भी बैठी, जिसमें अक्षय की करतूत के बारे में ग्रामीणों को बताया गया. पंचायत में इस बात पर माफी भी मांगी थी. ग्रामीणों के समक्ष यह बात भी हुई थी कि आपस में भविष्य में इस तरह की कोई बात नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि विवाद के पीछे गांव की एक विधवा महिला की जमीन थी. उसके लड़के ने तीन कट्ठा जमीन गांव के विशुनदेव सिंह,रामनरेश पुरी, पद्मनारायण सिंह व उपेंद्र नाथ सिंह को बेची थी.
विशुनदेव सिंह व रामनरेश पुरी ने दस धूर जमीन राम प्रवेश को रजिस्ट्री कर दी थी. इसी बीच अक्षय ने जमीन की पूर्व मालकिन विधवा महिला से उक्त जमीन लीज पर लेकर पेट्रोल पंप खोलने लगा. इसी कारण राम प्रवेश व अक्षय के बीच विवाद हो गया था.
प्रोफेसर का भाई है अक्षय
अक्षय के बारे में उनका कहना था कि गांव के काफी संपन्न परिवार का लड़का है. उसके पिता शिक्षक हैं, जबकि एक भाई दिल्ली में प्रोफेसर है. गांव के ही दस धूर जमीन के लिए विवाद चल रहा था.
रविवार को भी घर से अक्षय ही उसे बुला कर ले गया था. उस दिन नर्तकी काजल भी लगातार फोन कर रही थी. चाचा का कहना था कि इन दोनों ने साजिश रच कर उनके भतीजे की हत्या की है.
पटना में थे रामबाबू सिंह
घटना के दिन रामप्रवेश के चाचा पटना में थे. वह पकड़ीदयाल में सीताराम सिंह कॉलेज में क्लर्क हैं. कॉलेज के काम से ही वह पटना गये थे. अपने परिचित के साथ रात आठ बजे वह घर लौट आये थे, तभी उन्हें घटना की जानकारी मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement