जबकि जुगनू वहां लोगों की गतिविधि पर नजर रख रहा था. लूट की राशि में मनोज व मिट्ठ पर गोलमाल कर जुगनू को कम शेयर दिये जाने पर विवाद की शुरुआत हुई. इधर, मनोज व मिट्ठ ने हाल के कुछ दिनों में चार हाइवा खरीद लिया था. बताया जा रहा है ऐसा कर दोनों बागमती क्षेत्र में होने वाली ठेकेदारी पर अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहते थे.
इसको लेकर इन दोनों की जुगनू के साथ-साथ कई अन्य लोगों से अदावत काफी बढ़ गयी थी. मनोज व मिट्ठ की हत्या में शामिल दो लोग हेलमेट पहन रखे थे, ताकि उनकी पहचान न हो सके. चर्चा यह भी है कि मनोज व मिट्ठ के साथ एक तीसरा व्यक्ति भी होटल पर था. उसी ने शौचालय जाने के बहाने होटल के बाहर जाकर उन दोनों के होटल में रहने की सूचना हमलावरों को दी थी. पुलिस उस शख्स की पहचान में जुटी है.