10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर राशि में सूर्य के प्रवेश से पहले मनी मकर सक्रांति

फोटो- अधिकतर परिवारों ने प्रात:काल स्नान कर की भगवान की पूजा- जरूरतमंदों के बीच चूड़ा, दही व लाई दान किया वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसूर्य के मकर राशि में प्रवेश से पहले शहर में लोगों ने मकर संक्रांति मनायी. परंपरा के अनुसार यह पर्व तभी मनाया जाता है जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. इस […]

फोटो- अधिकतर परिवारों ने प्रात:काल स्नान कर की भगवान की पूजा- जरूरतमंदों के बीच चूड़ा, दही व लाई दान किया वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसूर्य के मकर राशि में प्रवेश से पहले शहर में लोगों ने मकर संक्रांति मनायी. परंपरा के अनुसार यह पर्व तभी मनाया जाता है जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. इस लिहाज से बुधवार की शाम 7.28 बजे सूर्य का मकर राशि में प्रवेश हुआ, लेकिन लोगों ने सुबह से ही मकर संक्रांति का त्योहार मनाना शुरू कर दिया. पंडितों की ओर से 15 जनवरी को पर्व मनाने की घोषणा के बाद भी शहर के अधिकतर परिवारों में 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति मनायी गयी. बड़ों ने छोटे से सेवा का वचन लिया. श्रद्धालुओं ने गरम कपड़े व भोजन दान किये. बच्चों ने जमकर त्योहार का मजा लिया. प्रात:काल स्नान कर श्रद्धालुओं ने भिंगोया तिल व चावल में गुड़ मिला कर भगवान को भोग लगाया. इसके बाद प्रसाद स्वरूप अपने से छोटे को देकर ‘तिल खेत बहब…’ पूछ कर जरूरत पड़ने पर सेवा का वचन लिया. इसके बाद जरूरतमंदों में गरम कपड़े चूड़ा-दही, लाई आदि दान किया. दोपहर से लेकर सूर्यास्त तक संक्रमण काल होने के कारण इसी अवधि में अधिकांश श्रद्धालुओं ने स्नान दान की परंपरा का निर्वाह किया. पर्व की परंपरा के अनुरूप दिन में चूड़ा-दही भोजन में लिया. वहीं, रात में सब्जी के साथ बनी विशेष खिचड़ी ग्रहण की. आचार्य रत्नेश मिश्र ने कहा कि मकर संक्रांति से शुभ कार्यों का योग बनता है. लेकिन यह योग 15 जनवरी से शुरू होगा. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के 16 घंटे तक पुण्यकाल रहने के कारण 15 जनवरी से शुभ कार्यों का योग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें