11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘फलक’ में मिलेगी सभी विषयों की जानकारी

– कक्षा-1 के पाठ्यपुस्तक में किया गया बदलाव – नये सत्र में अभ्यास पुस्तिका से पढ़ेंगे बच्चेमुजफ्फरपुर. कक्षा-1 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का नये सत्र से पाठ्य पुस्तक बदल जायेगा. सत्र 2015-16 से पाठ्यपुस्तक के स्थान पर अभ्यास पुस्तिका के माध्यम से शिक्षण का निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है. ‘फलक’ नाम के इस अभ्यास […]

– कक्षा-1 के पाठ्यपुस्तक में किया गया बदलाव – नये सत्र में अभ्यास पुस्तिका से पढ़ेंगे बच्चेमुजफ्फरपुर. कक्षा-1 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का नये सत्र से पाठ्य पुस्तक बदल जायेगा. सत्र 2015-16 से पाठ्यपुस्तक के स्थान पर अभ्यास पुस्तिका के माध्यम से शिक्षण का निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है. ‘फलक’ नाम के इस अभ्यास पुस्तिका में बच्चों को हिंदी, गणित, अंग्रेजी विषय पर ग्राफिक्स के जरिये अभ्यास कराया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक श्रीधर सी ने इस संबंध में जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक निगम की ओर से जिले में प्रखंडों को अभ्यास पुस्तिका की आपूर्ति होगी. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. अभ्यास पुस्तिका के उप आवंटन व वितरण के लिए कार्यक्रम भी निर्धारित कर दिया गया है. कार्यक्रम के तहत आपूर्ति के बाद दो से तीन दिनों में सभी सीआरसीसी को प्राप्त कराना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें