घायल रंजन के पास दर्जनों लोग खड़े थे. लेकिन, उसे कोई अस्पताल नहीं ला रहा था. नेहाल अपने दोस्तों के साथ मिल कर प्रभात तारा स्कूल के निजी ऑटो से अस्पताल लाया. लेकिन, इन युवकों का जज्बा रंजन को बचा नहीं सका. वहीं, चिकित्सक अभिषेक तिवारी का कहना था कि घायल को अस्पताल लाने में विलंब हुआ. अत्यधिक खून निकलने व ह्दय गति रुकने से मौत हो गयी.
Advertisement
ट्रेन की चपेट में आये युवक की अस्पताल में मौत, हंगामा
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल खंड के गुमटी नंबर 4 व 5 के बीच गोबरसही डुमरी निवासी रंजन कुमार सोमवार दोपहर सवा एक बजे 18181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. स्थानीय युवकों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया जहां इलाज के दौरान रंजन की मौत हो गयी. इसे लेकर रंजन को घायल […]
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल खंड के गुमटी नंबर 4 व 5 के बीच गोबरसही डुमरी निवासी रंजन कुमार सोमवार दोपहर सवा एक बजे 18181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. स्थानीय युवकों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया जहां इलाज के दौरान रंजन की मौत हो गयी. इसे लेकर रंजन को घायल अस्पताल लाये युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि, चिकित्सक के समझाने के बाद युवक शांत हुए .
युवकों का जज्बा नहीं बचा सका रंजन को. बताया जाता है कि रंजन अपना पूरा शैक्षणिक प्रमाण पत्र लेकर घर से निकला था. वह मैट्रिक तक पढ़ा लिखा था. ट्रेन से कटने के बाद रंजन तड़प रहा था. उसी समय वहां से गोबरसही मोहल्ला के रौशन, विष्णु सिंह व नेहाल गुजर रहे थे. वे सभी एनडीए का फॉर्म का पैसा जमा करने बैंक जा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement