– द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों ने किया हंगामा- डीजे के शोरगुल से परीक्षा में हुई परेशानी संवाददाता, मुजफ्फरपुरन्यू इंडिया इंश्योरेंस के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एओ) की ऑनलाइन परीक्षा चैंबर ऑफ कॉमर्स गली स्थित एक इंस्टीट्यूट पर हुई. द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों ने परेशानी को लेकर कैंसिल करने की मांग कर रहे थे. सेंटर के बगल में चैंबर सभागार में तेज आवाज में डीजे बज रहा था, जिससे परेशानी हो रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परीक्षार्थियों को समझाकर शांत किया. परीक्षार्थियों ने इस संबंध में थाने में और इंश्योरेंस कंपनी के सीएम (एचआरएम) को लिखित शिकायत की. फिर परीक्षा कराने की मांग की.बयान- सूचना मिली है इसकी पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इसके लिए अलग टीम है जो जांच कर रही है. पहली पाली में शांतिपूर्ण परीक्षा हुई है दूसरी पाली के एक परीक्षार्थी ने शिकायत की है. इसके बाद मिलने की बात कह रहे थे तो उन्हें मिलने के लिए बुलाया गया है.सुनील झा, डिविजनल मैनेजर, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड- परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्न पत्र एक कॉपी पर लिखा गया था जिसे वह बाहर ले जाने की बात कह रहे थे. नियमानुसार परीक्षा हॉल से कुछ बाहर लेकर नहीं जाना होता है. इसी को लेकर मना किया गया तो तीन-चार परीक्षार्थियों ने परीक्षा के बाद बाहर आकर शोर करने लगे. इसके बाद संस्थान के शिक्षकों ने पुलिस बुलायी. यशस्वी आलोक, एमडी, आरआर साहू सेंटर फॉर बिजनेस मैनेजमेंट
BREAKING NEWS
Advertisement
इंश्योरेंस की परीक्षा कैंसिल करने की मांग
– द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों ने किया हंगामा- डीजे के शोरगुल से परीक्षा में हुई परेशानी संवाददाता, मुजफ्फरपुरन्यू इंडिया इंश्योरेंस के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एओ) की ऑनलाइन परीक्षा चैंबर ऑफ कॉमर्स गली स्थित एक इंस्टीट्यूट पर हुई. द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों ने परेशानी को लेकर कैंसिल करने की मांग कर रहे थे. सेंटर के बगल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement