कृषि विभाग ने रबी फसल की बनायी गजब रिपोर्ट तीसी में कम किसानों ने दिखायी रुचि लक्ष्य पूर्ण कर कृषि विभाग थपथपा रहा पीठ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकृषि विभाग ने रबी फसल वर्ष 2014-15 की गजब रिपोर्ट बनायी है. कृषि विभाग ने कई फसलों की खेती का टारगेट व उपलब्धि में कोई अंतर नहीं किया है. खेती का सारा लक्ष्य प्राप्त कर विभाग ने कृषि निदेशालय को रिपोर्ट भेज दी है. खेती का तमाम लक्ष्य पूरा करने की रिपोर्ट सरकार को भेज कृषि विभाग अपना पीठ थपथपा रहा है. मात्र गेहूं में टारगेट से कम खेती की रिपोर्ट बनायी है. कुछ चुनिंदे किसानों से संपर्क रखने वाले अधिकारियों ने जो रिपोर्ट जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय को भेजी है उसे देख कर लोग समझ जायेंगे, आखिर रिपोर्ट बनाने में क्या करामात किया गया है. रिपोर्ट में अन्य दलहनी फसलों की खेती अभी बाकी है. सूर्यमुखी की खेती अभी नहीं हुई है. इसलिए लक्ष्य के सामने खाली है. तीसी में किसानों ने कम रुचि दिखायी है. राई सरसों के लक्ष्य व उपलब्धि में कोई अंतर नहीं है. गेहूं की खेती में सभी प्रखंडों ने लक्ष्य से थोड़ा बहुत कम खेती की है. जौ की खेती भी लक्ष्य से आधी की गई है. चना तो किसानों ने थोड़ी सी जमीन में भी नहीं लगाया. लेकिन अन्य फसलों का लक्ष्य कृषि विभाग ने कागज में प्राप्त कर लिया है. फसल लक्ष्य उपलब्धि गेहूं 9500090112जौ 100 41मक्का 21002100 चना 1000000मसूर 20002000मटर 800800अन्य दलहन 1500249राई सरसो 6500 6500तीसी 500156.
BREAKING NEWS
Advertisement
कागज में मक्का, मसूर, मटर, राई सरसों का लक्ष्य पूरा
कृषि विभाग ने रबी फसल की बनायी गजब रिपोर्ट तीसी में कम किसानों ने दिखायी रुचि लक्ष्य पूर्ण कर कृषि विभाग थपथपा रहा पीठ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकृषि विभाग ने रबी फसल वर्ष 2014-15 की गजब रिपोर्ट बनायी है. कृषि विभाग ने कई फसलों की खेती का टारगेट व उपलब्धि में कोई अंतर नहीं किया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement