– एक जनवरी को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुए थे संचालक – केस के आइओ छुट्टी पर वरीय अधिकारी भी नहीं दर्ज कर रहे बयान- बीते सोमवार को ही दर्ज होना था बयान संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्कूल संचालक सत्यनारायण व ड्राइवर के अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुए दस दिन हो गये है, लेकिन आज तक पुलिस संचालक व ड्राइवर का बयान दर्ज नहीं कर पायी है. इससे पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठने लगा है. सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बीते सोमवार को ही बयान दर्ज कराने की बात कही थी, लेकिन वे बयान नहीं दर्ज करा पाये. केस के आइओ ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष भी दस दिनों की छुट्टी पर है. प्रभारी थानाध्यक्ष का कहना है कि थानाध्यक्ष खुद आइओ है. इसलिए वे ही बयान ले सकते हैं. उनके नहीं रहने पर वरीय पदाधिकारी बयान दर्ज कर सकते हैं, लेकिन पुलिस के वरीय अधिकारी ऐसा नहीं कर रहे है. बता दें कि एक जनवरी को संचालक सत्यनारायण एवं उनके ड्राइवर मुकेश को अपहर्ताओं ने छोड़ दिया था. इसके बाद एसएसपी ने संवाददाता सम्मेलन कर मुक्त कराने की बात कही थी. एसएसपी ने भी जल्द से जल्द बयान दर्ज करने की बात कही, लेकिन आज तक बयान दर्ज नहीं हो सकी.
BREAKING NEWS
Advertisement
दस दिनों बाद भी संचालक का नहीं हो सका बयान दर्ज
– एक जनवरी को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुए थे संचालक – केस के आइओ छुट्टी पर वरीय अधिकारी भी नहीं दर्ज कर रहे बयान- बीते सोमवार को ही दर्ज होना था बयान संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्कूल संचालक सत्यनारायण व ड्राइवर के अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुए दस दिन हो गये है, लेकिन आज तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement