7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब कलेक्ट्रेट में कैंप करेगी पुलिस

मुजफ्फरपुर: समाहरणालय की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात सुविधा को लेकर बुधवार को डीएम ने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने को लेकर डीएम ने कई निर्देश दिये. डीएम ने संयुक्त भवन, आयुक्त कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय परिसर, एसएसपी कार्यालय, समाहरणालय परिसर की घेराबंदी दुरुस्त करने के लिए भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया. […]

मुजफ्फरपुर: समाहरणालय की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात सुविधा को लेकर बुधवार को डीएम ने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने को लेकर डीएम ने कई निर्देश दिये. डीएम ने संयुक्त भवन, आयुक्त कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय परिसर, एसएसपी कार्यालय, समाहरणालय परिसर की घेराबंदी दुरुस्त करने के लिए भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया. वहीं एसडीओ पूर्वी व नगर डीएसपी को इन जगहों का मुआयना कर कार्रवाई करने को कहा गया. वहीं सभी प्रवेश स्थल पर गेट निर्माण कराने व सभी गेट की नंबरिंग करने का निर्देश दिया गया.

समाहरणालय परिसर में बुधवार से ही पुलिस को कैंप कर गश्ती करने को कहा गया. साथ ही पुलिस बल की स्थायी प्रतिनियुक्ति कर उनके रहने के लिए बैरक निर्माण व बालू की बोरी के साथ मोर्चा बनाने का निर्देश दिया गया. रात्रि के नौ से सुबह के छह बजे तक गेट में ताले लगेंगे.

इसकी चाबी संबंधित सुरक्षा बल के पास पंजी के अनुसार रहेगी. वहीं समाहरणालय परिसर में पेशाब करने वालों पर दंड लगाने तथा पोस्टर बैनर लगाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया है. पूर्वी एसडीओ को इन सभी निर्देश का पूर्ण पालन कराने को कहा गया. वहीं रात के 10 से सुबह छह बजे तक किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रयोग करने पर उसे जब्त कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

यातायात नियम का अनुपालन कराने के लिए शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर विभिन्न निर्देश का साइन बोर्ड लगाने को कहा गया. साथ ही यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 200 जवानों को प्रशिक्षित कराने को कहा गया. बैठक में एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र, डीडीसी कंवल तनुज, सिटी एसपी राजेंद्र भील, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह सहित सभी थानेदार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें