समाहरणालय परिसर में बुधवार से ही पुलिस को कैंप कर गश्ती करने को कहा गया. साथ ही पुलिस बल की स्थायी प्रतिनियुक्ति कर उनके रहने के लिए बैरक निर्माण व बालू की बोरी के साथ मोर्चा बनाने का निर्देश दिया गया. रात्रि के नौ से सुबह के छह बजे तक गेट में ताले लगेंगे.
इसकी चाबी संबंधित सुरक्षा बल के पास पंजी के अनुसार रहेगी. वहीं समाहरणालय परिसर में पेशाब करने वालों पर दंड लगाने तथा पोस्टर बैनर लगाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया है. पूर्वी एसडीओ को इन सभी निर्देश का पूर्ण पालन कराने को कहा गया. वहीं रात के 10 से सुबह छह बजे तक किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रयोग करने पर उसे जब्त कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया.