मौके पर गैंगरेप के सबूत मिले हैं. साथ ही रूम से मिले स्टेन, बेड शीट के अलावा बेड पर मिले धब्बा का नमूना एकत्र किया. टीम के सदस्य विजय कुमार ने बताया कि इन नमूनों की पटना स्थित एफएसएल में जांच की जायेगी. इसके साथ ही कमरे से लिये गये नमूने को पीड़िता व आरोपितों के अंडरगारमेंट पर पड़े धब्बों से मिलान कराया जायेगा. रिपोर्ट आने में एक-दो माह लग सकता है. टीम के साथ नगर थाना के दारोगा नसीम अहमद मौजूद थे.
Advertisement
एफएसएल टीम को मिले गैंपरेप के सबूत
मुजफ्फरपुर: गैंगरेप मामले में एफएसएल की छह सदस्यीय टीम बुधवार को समाहरणालय स्थित आपातकालीन संचालन केंद्र के कमरे की जांच करने पहुंची. टीम ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर कमरे से कंडोम, शराब की खाली बोतल सहित कई सामान जब्त किये. इस दौरान बारीकी से फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी करायी गयी. मौके पर गैंगरेप […]
मुजफ्फरपुर: गैंगरेप मामले में एफएसएल की छह सदस्यीय टीम बुधवार को समाहरणालय स्थित आपातकालीन संचालन केंद्र के कमरे की जांच करने पहुंची. टीम ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर कमरे से कंडोम, शराब की खाली बोतल सहित कई सामान जब्त किये. इस दौरान बारीकी से फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी करायी गयी.
तीसरे आरोपित का हुआ मेडिकल
गैंगरेप के तीसरे आरोपित दीपक कुमार की बुधवार को मेडिकल बोर्ड के समक्ष जांच की गयी. सीएस के निर्देश पर डॉ अभिषेक तिवारी ने पांच बिंदु पर आरोपित की जांच की. डॉक्टर का कहना था कि आरोपित की जांच पहले होनी चाहिए थी. 48 घंटा हो जाने की वजह से आरोपित का अंडरगारमेंट एफएसएल लैब में जांच के लिए भेज दिया गया. जांच के दौरान में उसके प्राइवेट पार्ट या शरीर पर किसी प्रकार के जख्म के निशान नहीं पाये गये हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही डॉक्टरों की टीम अपनी राय देगी. बताया जाता है कि रेप के दौरान कंडोम का इस्तेमाल होने की बात सामने आयी है.
एक गार्ड के भरोसे कलेक्ट्रेट की सुरक्षा
पांच सौ मीटर में फैले कलेक्ट्रेट की सुरक्षा में मात्र एक गार्ड तैनात है. इस बात का खुलासा बुधवार को एसडीओ व नगर डीएसपी के जांच से हुआ है. घटना के दिन जय लाल राय कलेक्ट्रेट की सुरक्षा में तैनात था. हालांकि रविवार की रात वह मौजूद था या नहीं. इसका खुलासा उससे पूछताछ से ही होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement