– 11 से 17 जनवरी तक मनेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह – परिवहन विभाग की ओर से मिलेगा प्रमाण पत्र संवाददाता, मुजफ्फरपुर सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सरकारी स्कूलों के बच्चे शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के काम में सहयोग करेंगे. इसके अलावा लोगों में जागरूकता के लिए शिक्षा विभाग को विद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित करना है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व आरडीडीई को पत्र लिखा है. बताया गया है कि परिवहन विभाग की ओर से 26वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक आयोजित होना है. इसमें शिक्षा विभाग की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी. निर्देश के तहत बिहार शिक्षा परियोजना के ‘तरंग’ के माध्यम से बच्चों में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. साथ ही स्कूलों के बच्चे शहर के मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के काम में हाथ बंटायेंगे. इसके लिए परिवहन विभाग से संपर्क स्थापित करने को कहा गया है. कार्यक्रम सफल हो, इसके लिए विभागीय स्तर पर बच्चों को फलैक्स बोर्ड व बैनर उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. प्रतिभागी बच्चों को परिवहन विभाग की ओर से सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
Advertisement
ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करेंगे स्कूली बच्चे
– 11 से 17 जनवरी तक मनेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह – परिवहन विभाग की ओर से मिलेगा प्रमाण पत्र संवाददाता, मुजफ्फरपुर सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सरकारी स्कूलों के बच्चे शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के काम में सहयोग करेंगे. इसके अलावा लोगों में जागरूकता के लिए शिक्षा विभाग को विद्यालयों में कई कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement