मुजफ्फरपुर: बकाया पैसे मांगने गये एक ट्रक ड्राइवर की जम कर लाठी-डंडे से पिटाई की गयी. यहीं नहीं, उसे पीट कर अधमरा कर दिया. दो दिनों से वह सदर अस्पताल में भरती है. पीड़ित का आरोप है कि दो दिन बाद भी सदर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.
वही प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि आपसी लेन-देन का मामला है. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव नया टोला निवासी कुंदन सिंह पेशे से ट्रक चालक है. वह 25 वर्षो से चालक का काम करते है. वह एक माह के लिए मनोरंजन ओझा नाम के व्यक्ति की ट्रक चला रहा था. 17 जुलाई को एक माह पूरा होने पर वह गोबरसही स्थित मालिक के पास बकाया पैसे मांगने गया. मालिक ने कहा कि ट्रक का टायर फटने का बहाना कर पैसे देने से इनकार कर दिया. मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया गया. सूचना मिलने पर उसके परिजन किसी तरह सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. वही ट्रक मालिक ने उस पर धमकी देने, गाड़ी का कागजात रख लेने व गाली-गलौज करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.