19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुके व बास्केट से होगा नये साल का स्वागत

फोटो दीपक बुके से सजा शहर का फूल बाजार, पांच हजार से अधिक बुके की होगी बिक्रीतीन हजार बास्केट व एक लाख से अधिक सिंगल गुलाब की बिक्री का आकलनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : नये वर्ष का स्वागत आज लोग बुके से करेंगे. इसके लिए बुधवार को फूल विक्रेताओं के यहां ऑर्डर का तांता लगा रहा. […]

फोटो दीपक बुके से सजा शहर का फूल बाजार, पांच हजार से अधिक बुके की होगी बिक्रीतीन हजार बास्केट व एक लाख से अधिक सिंगल गुलाब की बिक्री का आकलनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : नये वर्ष का स्वागत आज लोग बुके से करेंगे. इसके लिए बुधवार को फूल विक्रेताओं के यहां ऑर्डर का तांता लगा रहा. शहर के इमलीचट्टी, गरीबस्थान रोड सहित अन्य दुकानों में बुके के लिए विशेष व्यवस्था की गयी. फूल बाजार के सूत्रों की माने तो नये वर्ष में बाजार से कम से कम पांच हजार बुके, तीन हजार बास्केट व एक लाख से अधिक सिंगल गुलाब की बिक्री होगी. फूल की खपत को देखते हुए कई विक्रेताओं ने काफी मात्रा में फूलों का स्टॉक किया. पश्चिम बंगाल से गुलाब, गेंदा व गंडी के एक ट्रक से अधिक फूल ट्रनों से उतारे गये. व्यवसायियों के यहां दिन भर बुके व टोकरी बनाने का काम चलता रहा. नव वर्ष की पूर्व संध्या होते ही दुकानों के बाहर बुके का बाजार सजा. व्यवसायी संतोष कुमार ने कहा कि नये वर्ष पर फूलों का बाजार अच्छा है. बुके का सबसे अधिक ऑर्डर है. 100 रुपये में उपलब्ध शुभकामना बुकेनये वर्ष पर शुभकामना बुके बजार में 100 से 450 तक उपलब्ध है. जबकि बास्केट की न्यूनतम कीमत 250 है. अघिकतम की कोई सीमा नहीं है. गुलाब का स्टिक आठ से दस व डोज गुलाब स्टिक 15 से 20 रुपये में बाजार में बिक रहे हैं. फूल व्यवसायी सुबोध ने कहा कि एक जनवरी के डिमांड के अनुसार फूलों की कीमत में उतार चढ़ाव हो सकता है. लेकिन बाजार में फूलों का स्टॉक काफी है. इसलिए ज्यादा का फर्क नहीं पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें